खबरों के माध्यम से पता लगा है की गोहाना मोड़ के से रास्ते एन सी कॉलेज जा रही दो जीपों में आपस में ही रेस लगाने की होड़ में और एक से आगे निकलने के चक्कर में एक जीप ने अपना संतुलन खो दिया और कुछ ही दूर जाकर जीप पलट गई ! जीप में बैठे हुए सभी विद्यार्थियों को गंभीर रूप से थोड़ी थोड़ी चोट आई है ! जीप की हालत बुरी तरह से बिगड़ गई है और सभी शीशे चकनाचूर हो गए है!
इन जीप वालो को शायद ये बात कब समझ आएगी की वो दस रुपये के जिस नोट के पीछे इतने बचो की जान जोखिम में डालते हैं वो महज़ सिर्फ एक कागज़ का टुकड़ा है !
ऐसे ही कई हादसे इस खुनी रोड पर पहले भी देखे और सुने जा चुके हैं!
Monday, 22 February 2010
Sunday, 21 February 2010
Subscribe to:
Posts (Atom)