

एन सी कॉलेज ke छात्रों के मन में उबलता हुआ तूफ़ान उस दिन फूट ही पड़ा.... प्लेसमेंट क झूठे वायदों से परेशान होकर छात्रों को ये कदम उठाना पड़ा...
कॉलेज का प्रांगन एन सी कॉलेज हाय हाय के से गूँज रहा था..... मेजर एच ओ डी सब बेबस लाचार थे और छात्रों को मानाने क प्रयास में जुटे थे....सब चाह रहे थे क उनके प्रिये चेयर मेन जी उनके सामने आये और उनके सवालों का जवाब दें....
इतने में हमारे स्ट्रीकर अमित छाबरा निकल के आये और एच ओ डी सुक्बिर पर झल्ला दिए... एच ओ डी साहब ने कहा क अगर कुछ भी होगा तो उसके लिए अमित जी जिम्मेवार होंगे....एच ओ डी साहब के ये बोलते ही एक कांच तुडवा दिया गया..उनके चेहरे पर जीत की ख़ुशी लहरा गयी...इतने में कैम्पस के मकेनिकल के नामी गिरामी हवाबाज़ टीचर ने बच्चे का गला पकड़ लिया...जाने क्यूँ...??
उसी दिन एक छात्र पर पचास हज़ार का बोंड लगने वाला था...जब भीड़ मैनेजमेंट के बस से बहार हो गयी तो उन्होंने इन् लोगो का सहारा लिया और बोला के भीड़ छटवा दो और तुम्हारा बोंड माफ़......इतने में इन् लोगो ने ताबड़तोड़ आक्रमण किया और भीड़ गायब...वाह॥!!! क्या चाल चली...!!!
पर मेजर साहब और भीड़ सफाई कर्मचारी लडकियों के नारों का क्या जवाब देते...??? लडकियां वही खड़ी रही और नारे बाज़ी करती रही...
फिर चेयर मेन साहब के आने के बाद भीड़ शांत हो गयी...
1 comments:
Are bhai ye sab kya ho raha hai.......
Jo bhi ho raha hai bahut galat ho raha hai......
yaar thoda detail me samjhate .........kuch bhi samajh nahi aa raha ki kya hua tha strike wale din.......
Bas itna samajh aaaya ki strike hui thi no placement ki wajah se...........
Thoda news ko clear kara karo dosto........
Phir bhi jo hua kafi acha hua.......
Behro ko sunane ke liye dhamake ki jarurat hoti hai.........
Post a Comment